चौकाने वाला रहा देश में आज का करोना का आंकड़ा,,2,64,000 से भी अधिक नए मामले आए,,315 की हुई मौत।

एक तरफ पांच राज्यो में चुनाव तो दूसरी तरपफ देशभर में कोरोना संक्रमण का तेजी से प्रसार। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में 264.202 कोरोना मरीज सामने आए हैं। गुरुवार को सामने आए मरीजों से यह संख्या 6.7 प्रतिशत ज्यादा है। गुरुवार को 2.47 लाख मामले सामने आए थे। इसके बाद सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या 12,72,073 पहुंच गई है। शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिकए 24 घंटे में 315 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई।
संक्रमण देर 14 प्रतिशत के पार पहुंची
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिकए देश में अब संक्रमण दर 14 प्रतिशत के पार पहुंच चुकी है। शुक्रवार को यह 14.78 प्रतिशत दर्ज की गई। यानी हर 100 कोरोना सैंपलों में 14 से 15 मरीज कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं।
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के आंकड़े एक नजर में निम्न हैं 👇👇
24 घंटे में सामने आए मरीज 2.64.202
24 घंटे में ठीक हुए कोरोना मरीजों की संख्या 1,09,345 है।

24 घंटे में कोरोना से मौतों का आंकड़ा पहुंचा 315 तक।

दैनिक संक्रमण दर .14.78% रही।
सक्रिय कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 12,72,073 रही।

देश में अब तक कोरोना से मौतें. 4,85,350 हो चुकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here