
देहरादून : द,फो,आ. हरिद्वार l थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार के द्वारा मुल्तानी फार्मास्यूटिकल लिमिटिड के मुख्य प्रबन्धक आशुतोष शुक्ला से समन्वय स्थापित कर सकारात्मक वार्तालाप के परिणाम स्वरूप वर्तमान समय में चल रहे कोविड-19 की रोकथाम हेतु कोविड-19 की फ्रन्ट लाईन में कार्य कर रहे थाने के सभी पुलिस अधिकारी/ कर्मगणो ,स्वास्थय कर्मीयों , सफाई कर्मीयों एवं पत्रकार बंधुओ को प्रतिरोधक क्षमता बढाने हेतु मुल्तानी फैक्ट्री द्वारा निर्मित आयुष किट के लगभग डेढ़ सौ पैकेट वितरित किये गये तथा सभी को चिकित्सको की सलाह पर नियमानुसार प्रयोग करने हेतु बताया गया सभी को सरकार द्वारा समय समय पर जारी कि गयी कोविड-19 की SOP का पालन करने के निर्देश भी दिये गये। इस अवसर पर भगवानपुर थाने में कई उच्च अधिकारी मौजूद थे l