चले आइए इस शीतकाल यात्रा में देवभूमि उत्तराखण्ड : मुख्यमंत्री श्री धामी।

धरातल पर उतरकर लगातार शीतकालीन यात्रा को प्रचारित कर रहे हैं सीएम धामी।

शहंशाही आश्रम, राजपुर (देहरादून) – झड़ीपानी( मसूरी) रूट पर सीएम धामी ने की ट्रेकिंग,,,

ट्रेकिंग से पूर्व सीएम धामी ने ली चाय की चुस्कियां, स्थानीय लोगों और पर्यटकों से किया संवाद,,,,,

पुष्कर सिंह धामी पहले ऐसे मुख्यमंत्री, जो ग्राउंड जीरो पर रहकर देवभूमि के पर्यटन का कर रहे हैं प्रचार-प्रसार,,,,,

मुख्यमंत्री धामी के प्रयासों से राज्य में शीतकालीन यात्रा के लिए पर्यटकों में दिख रहा अभूतपूर्व उत्साह,,,,,
शहंशाही आश्रम, ओल्ड राजपुर रोड (देहरादून) -आज प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री धामी ने झड़ीपानी (मसूरी) रूट पर ट्रेकिंग की। अपने भ्रमण के दौरान अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा कि यह ट्रेक न केवल साहसिक गतिविधियों का हिस्सा है बल्कि इस यात्रा के दौरान प्रकृति की अद्भुत सुंदरता, शुद्ध हवा और शांत वातावरण का भी अनुभव होता है।

उत्तराखण्ड में इस तरह के अनेक ट्रेक विशेष आकर्षण का केंद्र हैं। शीतकालीन यात्रा के दौरान भी राज्य में आने वाले पर्यटक व स्थानीय लोग भी ट्रेकिंग का आनंद ले सकते हैं।

शीतकाल में बर्फ से ढके पहाड़, शीतल व शुद्ध हवा और मनमोहक दृश्य उत्तराखंड के प्राकृतिक सौंदर्य को और भी अद्वितीय बना देते हैं। साहसिक गतिविधियों के लिए भी उत्तराखण्ड आदर्श स्थल है, अब केवल ग्रीष्मकाल ही नहीं बल्कि शीतकाल में भी उत्तराखण्ड आपके स्वागत के लिए तैयार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here