फर्स्ट डील ( रियल एस्टेट,,एवं प्रॉपर्टी एडवाइजर फर्म) की तरफ से समीक्षा ने दी सभी व्यापार/ व्यवसाय सहयोगियों एवं मित्रों को नव वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं

देहरादून 1 जनवरी 2025। आज ब्रिटिश ईसाई कैलेंडर वर्ष 2025 के नव दिवस के प्रथम दिवस सीसमीक्षा ने फर्स्ट डील रियल एस्टेट एवं प्रॉपर्टी कंसलटेंट/एडवाइजर ने अपने समस्त मित्रों ,फर्स्ट डील फार्म के साथ संबद्ध एवं अपने समस्त एसोसिएट्स एवं अन्य मित्रगणों सहित समस्त स्टाफ को नव वर्ष 2025 के शुभ आगमन के अवसर पर शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि यह नव वर्ष हम सभी के लिए सुख , समृद्धि ,ऐश्वर्य, वैश्विक शांति ,निरोगी काया ,व्यापार की ऊंची चोटियों को छूने वाला एवं आपस में प्यार एवं स्वाद बनाए रखने वाला वर्ष साबित हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here