सरकार ने जारी की नामित होने वाले प्रतिनिधि सदस्यों की लिस्ट,,,अधिकतम 2 वर्ष तक रहेगा कार्यकाल।

देहरादून 12 जुलाई। उत्तराखंड सरकार ने उत्तराखण्ड बीज प्रमाणीकरण अभिकरण कीप्रबन्धकारिणी परिषद् की विभिन्न श्रेणियों में नौ लोगों को प्रतिनिधिसदस्य नामित किया गया है। जिनका कार्यकाल अधिकतम 2 वर्ष रहेगा।

राज्यपाल की अनुमति के बाद 12 जुलाई मंगलवार शाम को प्रमाणित बीज उत्पादक प्रतिनिधिःआदेश जारी किए गए हैं।

1 प्रवीण शर्मा, शेवरोन फेयर हेवेन, निकट मुख्य डाकघर, मल्लीताल।

2 आर०एस० परिहार, 71 सालावाला, देहरादून।

3 पुष्कर कापड़ी, पो० ऑ० चन्दनी, बनवसा चम्पावत।

प्रमाणित बीज उपभोक्ता प्रतिनिधि—

👇👇👇

1 मुकेश बंसल, बंसल सीड प्रा०लि०, काशीपुर।

2 परमजीत सिंह, कृष्णा तराई सीड, सितारगंज।

3 विनय कुमार जिन्दल, पुत्र श्री पुरूषोत्तम सरन, मै० नैनी सीड्स प्रोडक्टस, ग्राम जस्सीवाला, रामनगर, नैनीताल।

बीज उत्पादक कम्पनियों के प्रतिनिधि–👉👉👇👇👇

1 श्रीमती विनीता सक्सेना, डिग्री कॉलेज रोड, जलसेना प्ल हाउस, खटीमा, ऊधमसिंहनगर।

2 श्रीकान्त शर्मा, 3 / 3. आर्शीवाद एन्कलेव देहरादून।

3 श्रीमती नन्दनी शर्मा, सिरमौर मार्ग, लोहारवाला, देहरादून।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here