तमिलनाडु के किन्नूर हैलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस विपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित 13 लोगों की मौत की पुष्टि। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्विटर पर जानकारी शेयर की। सेना ने भी अपने आधिकारिक सूचना में सीडीएस रावत की मौत की पुष्टि। रक्षामंत्री ने ट्वीट कर लिखा सीडीएस रावत ने भारतीय सेना को एकजुट करने में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका। राष्ट्रपति ने भी सीडीएस रावत की मौत को देश के लिए अपूर्णीय क्षति बताया। विपिन रात ने निस्वार्थ भाव से देश सेवा की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा सीडीएस रावत ने मरते दम तक एक बहादुर सैनिक की तरह सेवा की। विपिन रावत ने पूरी लगन से सेवा की। उनकी रणनीतिक सूझ-बूझ उल्लेखनीय थी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी सीडीएस रावत की दुर्घटना में हुई मौत पर जताया दुःख। गृहमंत्री अमित शाह ने जताया दुःख, अपने ट्वीट में लिखा बहादुरी की बेमिसाल सेवा की सीडीएस रावत ने।