उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने किया रेलवे के प्रथम एवं अत्याधुनिक बॉक्सिंग हॉल का उद्घाटन,,

नई दिल्‍ली द फोकस आई 22 नवंबर।
उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक, श्री आशुतोष गंगल ने करनैल सिंह स्‍टेडियम में बाक्सिंग अकादमी का उदघाटन किया ।
यह भारतीय रेलवे का पहला और अत्‍याधुनिक बॉक्सिंग हॉल है जिसका उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक, श्री आशुतोष गंगल ने दिनांक आज करनैल सिंह स्‍टेडियम में बाक्सिंग अकादमी का उदघाटन किया । इस अवसर पर उत्‍तर रेलवे और उत्‍तर रेलवे खेल-कूद संघ के कई वरिष्‍ठ अ‍धिकारी उपस्थित थे ।

उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक, श्री आशुतोष गंगल ने करनैल सिंह स्‍टेडियम में बाक्सिंग अकादमी का उदघाटन करते हुए।

करनैल सिंह स्‍टेडियम में 16X24 फुट के दो बॉक्सिंग रिंग, स्‍ट्रैच्‍ड कैनवास द्वारा बनाए गए एक इंच के पैड से कवर्ड तीन से चार फुट ऊँचाई वाले प्‍लेटफॉर्म, 12 पंचिंग बैग, दो रिंग स्‍पीड बैग, पॉंच माउंट अपरकट शील्‍ड और उच्‍च गुणवत्‍ता वाले मैट से सुसज्जित अत्‍याधुनिक बॉक्सिंग हॉल है । अंतर्राष्‍ट्रीय ग्रेड के बॉक्सिंग रिंगों और बॉक्सिंग उपकरणों के साथ यह अकादमी रेलवे के मुक्‍केबाज़ों और युवा मुक्‍केबाज़ों को बेहतर मुक्‍केबाज़ी के अवसर प्रदान करेगी । इस सुविधा का प्रबंधन द्रोणाचार्य पुरस्‍कार से सम्‍मानित श्री जयदेव बिष्‍ट द्वारा किया जा रहा ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here