20 करोड़ की चोरी का सुराग मिला, सोनू सूद के खिलाफ आयकर विभाग ने सर्वे का दायरा बढ़ाया,, और बढ़ सकती हैं सोनू सूद की परेशानियां

18 सितंबर ।सी०बी०डी०टी० ने एक जानकारी शेयर करते हुए कहा है कि एक अभिनेता और उनके सहयोगियों के परिसरों की तलाशी के दौरान २०,००,००,००० (20 करोड़) रुपये की कर चोरी से संबंधित साक्ष्य मिले हैं। आयकर विभाग का कहना है कि उनके पास अभिनेता के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। आयकर विभाग ने कहा कि सूद ने FCRA कानून का उल्लंघन करते हुए विदेशी दानदाताओं से एक क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म का उपयोग कर 2.1 करोड़ जुटाए हैं।
सी०बी०डी०टी० ने कहा कि आयकर विभाग ने मुंबई में अभिनेता के विभिन्न परिसरों में और बुनियादी ढांचे के विकास में लगे लखनऊ स्थित औद्योगिक समूह में छापेमारी और जब्ती अभियान चलाया। सी०बी०डी०टी० के मुताबिक मुंबई, लखनऊ, कानपुर, जयपुर, दिल्ली, गुरुग्राम समेत कुल 28 परिसरों पर लगातार तीन दिनों तक छापेमारी की गई थी। आयकर विभाग के अधिकारियों ने अपने बयान में कहा है कि अभिनेता ने फर्जी संस्थाओं से फर्जी और असुरक्षित ऋण के रूप में बेहिसाब पैसे जमा किए थे। सी०बी०डी०टी० ने कहा है कि आयकर विभाग ने मुंबई में अभिनेता के विभिन्न परिसरों के विकास में लगे लखनऊ स्थित औद्योगिक समूह में रेड की और जब्ती अभियान चलाया। सी०बी०डी०टी० के मुताबिक अभिनेता के मुंबई, लखनऊ, कानपुर, जयपुर, दिल्ली, गुरुग्राम समेत कुल 28 परिसरों पर छापेमारी की गई थी। उल्लेखनीय है कि सोनू सूद हाल ही में छात्रों के लिए बने आम आदमी पार्टी के मेंटरशिप प्रोग्राम के एंबेसडर बने हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here