मंडलायुक्त दीपक रावत गंदगी देख हुए नाराज ,दिए सफाई के निर्देश,,

मण्डलायुक्त श्री दीपक रावत ने आज शानिवार को कार्यालय परिसर में कनेर का पौध लगाया। आयुक्त व एटीआई परिसर का निरीक्षण करने के उपरान्त उन्होंने परिसर में बने सार्वजनिक शौचालय व आस-पास गन्दगी को देखते हुए नाराजगी व्यक्त की व सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि तत्त्काल परिसर क्षेत्र में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने समस्त कर्मचारियों व अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने आस-पास पर भी सफाई का विशेष ध्यान दें।
मण्डलायुक्त रावत ने आयुक्त कार्यालय में निर्माण एवं पुर्ननिमार्ण कार्यों के कार्यदायीं संस्था द्वारा परिसर में अनाधिकृत तरीके से निर्माण कार्यो का मलवा फेंका देख नराजगी व्यक्त करते हुए नाजिर को निर्देशित किया है कि कार्यदायीं संस्था से समन्वय बनाते हुए उक्त मलवा को तत्काल हटाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने कार्यालय के मुख्य द्वार के समीप बनी पानी की टंकी के आस-पास गन्दगी हटाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि समय पर कार्यालय में उपस्थित होकर आमजनता की समस्याओं का निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here