बिग ब्रेकिंग न्यूज़ ,,करोना ने उठाया फिर सर। कई क्षेत्र कंटोनमेंट जोन घोषित,,,

देहरादून द फोकस आई 25 नवंबर ।जिलाधिकारी देहरादून डॉ आर राजेश कुमार ने अवगत कराया है जनपद क्षेत्र अंतर्गत इंदिरा गांधी नेशनल एकेडमी ओल्ड हॉस्टल एफ.आर.आई. एवं जी-2 बी-19 तिब्बतन कालोनी डिक्लिन सहस्त्रधारा रोड कुल्हाल में कोरोनावायरस संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के फलस्वरुप क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को उक्त क्षेत्रों में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग एवं प्रभावी सर्विलांस कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सधिकारी को इन क्षेत्रों में सैंपलिंग कार्य कराते हुए इसकी नियमित मॉनिटरिंग कराने तथा जिला पूर्ति अधिकारी को उक्त क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं एवं खाद्यान्न की आपूर्ति करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपदवासियों से मास्क का उपयोग तथा बाजारों एवं सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी का पालन करने का अनुरोध किया।
बता दें कि कल श्याम वन अनुसंधान संस्थान में 11 वन अधिकारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है

व आज उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 3,44,156 वहीं उत्तराखंड मे 3,30,432
लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये हैं व
अभी भी उत्तराखंड में 157 केस एक्टिव हैँ।
आज उत्तराखंड में कोरोना के 8 मामले सामने आये हैं जो कि जिलेवार निम्न हैं 👇👇👇👇
देहरादून05, हरिद्वार01,अलमोड़ा-1,उधमसिंह नगर-1
देहरादूनसे तरुण मोहन की रिपोर्ट।

है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here