देहरादून: शनिवार को पीएम मोदी ने अपने उत्तराखंड दौरे पर स्थानीय भाषा गढ़वाली से अपने भाषण की शुरुआत की। देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने गढ़वाली भाषा में लोगों का सत्कार किया। वैसे तो मोदी जहां भी जाते हैं वहीं की भाषा और पहनावे में उतरकर भीड़ का दिल जीत लेते हैं।
इस रैली के दौरान उन्होंने बेहद ही अलग अंदाज में जनता के दिल को छूने की कोशिश की। उनके शुरुआती शब्द कुछ इस प्रकार के थे कि जिन्हें सुनकर माहोल रंगीन हो उठा। उन्होंने कहा ‘उत्तराखंड का सभी दाणा सयाणों, दीदी-भुलियों, चची-बोडियों और भै-बैणों…आप सब्यू थैं म्यारू प्रणाम। मिथै भरोसा च आप लोग कुशल मंगल होला’ एक बार फिर अपना उत्तराखंड प्रेम भी दिखाया
प्रदेश को दी विभिन्न योजनाओं की सौगात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस दौरे पर लगभग अट्ठारह हजार करोड़ की 18 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। जिसमें 2573 करोड़ की 07 योजनाओं का लोकार्पण एवं 15626 करोड़ के 11 शिलान्यास शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस शताब्दी के शुरूआत में पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल विहारी बाजपेई ने देश में कनेक्टिविटी बढ़ाने का प्रयाय किया था, किन्तु उसके बाद की सरकार ने बहुमूल्य 10 साल बरबाद किये।
आज देश में अवस्थापना विकास से संबंधित 100 लाख करोड़ की विभिन्न योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। दो से तीन गुनी गति से सालों से लम्बित योजनाओं के निर्माण एवं नव निर्माण से कनेक्टिविटी के महायज्ञ के द्वारा हम देश को विकसित देशों की श्रेणी में शामिल करने में सफल हुए हैं