SDRF का मिशन_हौसला… मृतकों को अग्नि दे कर इनके परिजनों को पानी पिला उनका हौसला बढ़ा रहा है..

उत्तराखंड देहरादून :वरिष्ठ संवादाता तरुण मोहन  वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते मृतकों को उनके अपनों से दाह संस्कार रूपी अंतिम संस्कार से भी वंचित रहना पड़ रहा है चाह कर भी शवों के साथ आये परिचित भी आगे जाने से घबरा रहे है, कोविड का खोफ इतना कि परिजन दाह संस्कार के दौरान अग्नि देने से भी कतरा रहे है सम्पूर्ण उत्तराखंड में मिशन हौसला के ही एक घटक कोविड संक्रमित शव का अंतिम  संस्कार  करना, जहाँ लोग शव के करीब आने से भी कतरा रहे है वही सम्पूर्ण उत्तराखंड में SDRF उत्तराखंड पुलिस के जवान कोविड संक्रमित शवों को घरों और हॉस्पिटल से ले जाकर अंतिम संस्कार कर रहे हैं यहाँ तक कि  अधिकांश  वाकयों में शवों को अग्नि देने की प्रक्रिया भी जवान  के द्वारा ही पूरी की जा रही है।

शहरी ही नही दूरस्त इलाके से भी SDRF कंट्रोल रूम ओर क्षेत्रीय SDRF पोस्ट को इस सम्बंध में सूचना प्राप्त हो रही है वर्तमान समय तक SDRF के द्वारा 50 से अधिक शवों का दाह संस्कार किया गया है
आज रायपुर में शव दाह क्षेत्र में अंतिम संस्कार हेतु आये परिजनों और कर्मचारियों को जब पानी की आवश्यकता हुई तो SDRF की एक टीम ने पानी के बोतल घाट में पहुंचाएं।

देहरादून से वरिष्ठ संवादाता तरुण मोहन की रिपोर्ट..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here