नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 16 सितंबर से शुरू होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा स्थगित कर दी है। अब यह परीक्षा 24 सितंबर से शुरू होगी। विस्तृत शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा। जल्द ही इसके एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए जाएंगे। कोरोना वायरस महामारी के कारण यूजीसी नेट 2020 का जून संस्करण समय से आयोजित नहीं किया जा सका और इसे सितंबर में कर दिया गया। एनटीए ने सोमवार को नोटिस जारी कर कहा नेट परीक्षा की तारीखें आईसीएआर परीक्षाओं एआईईईए- यूजी/पीजी और एआईसीई-जेआरएफ/एसआरएफ (पीएचडी) 2020-21 से टकरा रही थीं। ऐसे में यूजीसी नेट को री-शेड्यूल किया गया है। कुछ परीक्षार्थी आईसीएआर और यूजीसी नेट दोनों परीक्षाओं में बैठ रहे हैं। अब यूजीसी नेट 2020 परीक्षा 24 सितंबर से शुरू होंगी। यूजीसी नेट का सब्जेक्ट वाइज और शिफ्ट वाइज शेड्यूल बाद में जारी कर दिया जाएगा।