ICC हॉल ऑफ फेम 2020 : जैक कैलिस समेत तीन खिलाड़ियों को किया शामिल

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल(ICC) ने 2020 के आइसीसी हॉल ऑफ फेम का ऐलान कर दिया है। साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी जैक कैलिस, पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज़ जहीर अब्बास और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान रह चुकी भारतीय मूल की लिसा स्थालेकर को इस बार आईसीसी की हाल ऑफ फेम सूची में शामिल किया गया है। इन तीनों खिलाड़ियों के नामों का ऐलान सुनील गावस्कर, एलन विल्किन्स और मेल जोंस ने मिलकर किया।वहीं अगर बात करें इस बार हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले तीनों क्रिकेटरों की तो जैक कैलिस दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने टेस्ट और एकदिवसीय दोनों में 10,000 हज़ार ज्यादा रन और 200 से अधिक विकेट लिए हैं। जहीर अब्बास की बात करें तो उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 100 शतक जड़े हैं, जबकि लगातार 5 इंटरनेशनल मैचों में शतक जड़ने वाले वे दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं। वहीं, लीसा 4 बार की वर्ल्ड कप(दो टी20 और दो वनडे) विजेता हैं, जबकि वह दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर थीं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 1000 रन और 100 विकेट चटकाए थे।

गौरतलब है, ICC Cricket Hall of Fame वह समूह या सूची है, जिसका उद्देश्य क्रिकेट के इतिहास से दिग्गज खिलाड़ियों की उपलब्धियों को पहचान कर उन्हें सम्मानित करना है। यह समूह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ‌(आईसीसी) ने फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन के सहयोग से साल 2009 में शुरू किया है। शुरुआत में इसमें 55 खिलाड़ी शामिल थे और अब तक 90 खिलाड़ियों को ये सम्मान आइसीसी की ओर से दिया जा चुका है।वहीं, अब तक 6 भारतीय खिलाड़ियों को भी यह सम्मान मिल चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here