शशांक मनोहर ने बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के चैयरमेन पद से इस्तीफा दे दिया है। मनोहर ने इस्तीफे का कारण निजी बताया और साथ में कहा उनके इस फैसले का भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और आईसीसी के मुद्दे से कोई लेना-देना नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया है कि वह अपने फैसले पर दोबारा विचार नहीं करेंगे.उन्हें पहली बार 2016 में आईसीसी का स्वतंत्र चेयरमैन चुना गया था। इसके बाद 2018 में उन्हें निर्विरोध निर्वाचित किया गया था।इससे पहले वह बीसीसीआई के अध्यक्ष भी रहे थे, जहां से कार्यकाल खत्म होने के तुरंत बाद उन्हें आईसीसी का कार्यभार दे दिया गया था। देश के मशहूर वकीलों में से एक रहे शशांक मनोहर पहले 2008 से 2011 तक बीसीसीआई के अध्यक्ष रहे थे, अक्टूबर 2015 में उन्होंने फिर से इस पद को संभाला था। वहीं आईसीसी की प्रेस रीलीज के मुताबिक जब तक नए चेयरमैन की नियुक्ति नहीं हो जाती तब तक डिप्टी चेयरमैन इमरान ख्वाजा उनकी जगह लेंगे। नए चेयरमैन की नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी।आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु साहनी ने कहा, “आईसीसी बोर्ड और कर्मचारियों और पूरे क्रिकेट परिवार की ओर से, मैं शशांक को उनके नेतृत्व और आईसीसी चेयरमैन के रूप में खेल के लिए किए गए हर काम के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. हम उन्हें और उनके परिवार को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं”।