चोरी हुई स्कूटी संख्या UK07AK7734 व स्कूटी संख्या UK07FA3889 साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार।

 देहरादून 2 अप्रैल।  बीते कल 01 अप्रैल को श्री नरेश कुमार पुत्र श्री अंबिका प्रसाद निवासी 63 फर्स्ट फ्लोर जनरल मोटर्स कंपनी  निकट अग्रवाल धर्मशाला गांधी रोड देहरादून द्वारा अपनी स्कूटी संख्या UK07AK7734 को गांधी रोड देहरादून से अज्ञात चोर द्वारा चोरी किए जाने के संबंध में चौकी लक्खीबाग कोतवाली नगर देहरादून में प्रार्थना पत्र दाखिल किया। दाखिल प्रार्थना पत्र/तहरीर के आधार पर कोतवाली नगर देहरादून में मु0अ0सं0 127/23 धारा 379 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ। चोरी की घटनाओं के अनावरण के संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर द्वारा चोरी की स्कूटी UK07AK7734 की बरामदगी हेतु पुलिस टीम का गठन  किया गया I चोरी हुई स्कूटी UK07AK7734 की बरामदगी हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा किए गये प्रयासों से मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए दिनांक 01-04-23 को अभियुक्त आशीष सक्सेना पुत्र श्री खुशीराम उम्र 20 वर्ष निवासी मकान नंबर 301 खुड़बुड़ा मोहल्ला कोतवाली नगर देहरादून तथा तथा अभियुक्त तरुण कुमार पुत्र श्री राजकुमार उम्र 19 वर्ष निवासी मकान नंबर 304 खुड़बुड़ा मोहल्ला कोतवाली नगर देहरादून के कब्जे से पुराने बस अड्डे गांधी रोड देहरादून से मुकदमा उपरोक्त में चोरी हुई स्कूटी UK07AK7734 तथा कोतवाली नगर देहरादून पर पंजीकृत एक अन्य  मु0अ0सं0 100/23 धारा 379 IPC बनाम अज्ञात से संबंधित एक अन्य स्कूटी सं0 UK07FA3889 बरामद की गई। गिरफ्तारी  के पश्चात अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय के समक्ष आज दिनांक 02/04/23 को पेश कर माननीय न्यायालय से स्वीकृत रिमांड के बाद जिला कारागार देहरादून निरुद्ध किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here