केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज दसवीं का परिणाम जारी कर दिया है।इस वर्ष 10वीं कक्षा में 91.46 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। परिणाम जारी होने की सूचना मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर दी। उन्होंने कहा, सीबीएसई ने कक्षा 10वीं का परिणाम cbseresults.nic.in पर जारी कर दिया है। ये सब संभव बनाने के लिए सभी को बधाई देता हूं। मैं फिर से दोहराता हूं कि छात्रों का स्वास्थ्य और गुणवत्तापरक शिक्षा हमारी प्राथमिकता है।
स्टूडेंट्स अपने परिणाम सीबीएसई cbse.nic.in , cbseresults.nic.in और results.nic.in पर देख सकते हैं,हालांकि वेबसाइट्स पर बार- बार क्रेश होने से छात्रों को भी परेशानी हो रही है।लेकिन वेबसाइट्स के अलावा स्टूडेंट्स इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी (Ministry of electronics & IT) के उमंग एप (UMANG APP) और बोर्ड द्वारा जारी नंबर – 24300699 (केवल दिल्ली के लिए) और 011-24300699 (देश के अन्य स्थानों के लिए) पर जाकर भी देख सकते हैं।बता दें,इस साल 10वीं CBSE बोर्ड की परीक्षा में 18.89 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं।
ऐसे देखें परिणाम
- सबसे पहले CBSE बोर्ड की वेबसाइट cbse.nic.in ,cbseresults.nic.in या results.nic.in पर जाएं
- यहां 10वीं परीक्षा रिजल्ट की लिंक पर क्लिक करें
- नए पेज पर अपना रोल नंबर फीड करें
- रोल नंबर सबमिट करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
- यहां से रिजल्ट का प्रिंट भी ले सकेंगे