क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) ने महाराष्ट्र के बायें हाथ के तेज गेंदबाज समद फल्लाह और मुंबई तथा कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व स्पिनर इकबाल अब्दुल्ला के साथ आगामी घरेलू सत्र के लिए अनुबंध करके अपने बाहरी (आउटस्टेशन) खिलाड़ियों का कोटा पूरा कर लिया है। सीएयू मुंबई के सलामी बल्लेबाज जय बिस्टा के साथ पहले ही अनुबंध कर चुका था। पैंतीस साल के समद ने 78 प्रथम श्रेणी मैचों में 287 विकेट चटकाए हैं। तीस बरस के अब्दुल्ला 68 प्रथम श्रेणी मैचों में 213 विकेट हासिल कर चुके हैं। अब्दुल्ला ने इंडियन प्रीमियर लीग 2011 में नाइट राइडर्स की ओर से शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 विकेट चटकाए थे।
सीएयू के सचिव माहिम वर्मा ने सोमवार को पीटीआई को बताया, ”नए चयन पैनल, नए सहयोगी स्टाफ और अधिक संतुलित टीम (बाहरी खिलाड़ियों से अनुबंध के बाद) के साथ हमें पिछले साल की तुलना में अधिक बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है।’’
सीएयू ने गुरशरण सिंह की जगह घरेलू क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी और भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर को मुख्य कोच नियुक्त किया है। उत्तराखंड ने 2018-19 सत्र में पदार्पण किया था और प्लेट ग्रुप में शीर्ष पर रहते हुए पहले ही साल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। पिछले साल टीम ग्रुप सी में सात हार और दो ड्रॉ के साथ अंतिम स्थान पर रही। पिछले साल नवंबर में सीएयू अपने खिलाड़ियों के लिए केंद्रीय अनुबंधों की घोषणा करने वाला पहला संघ बना था। कोविड-19 महामारी के कारण घरेलू सत्र के आयोजन को लेकर चल रही अनिश्चितता के बावजूद टीम ने खिलाड़ियों से अनुबंध पूरे कर लिए हैं।