चमोली। अक्सर बरसातों के समय पहाड़ों से मटकी दरकने एवं चट्टाने, बॉर्डर आदि गिरने से दुर्घटनाओं की खबर सामने आती रहती है. हाल ही में हुई वर्षा के दौरान कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर बगोली के पास कार के ऊपर पहाड़ी से टूटकर चट्टान गिरने से नीचे कार सवार दंपती की दबकर दर्दनाक मौत हो गई है। इस घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस के जवानों ने रेस्क्यू त्वरित अभियान चलाकर बड़ी मशक्कत से कार के ऊपर से जेसीबी की मदद से चट्टान हटाकर कार सवार दम्पति के शवों को बाहर निकाला
कर्णप्रयाग के पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 2.45 बजे एक एक ऑल्टो कार सवार दम्पति देहरादून से कुलसारी मैटा अपने गांव जा रहे थे। बगोली में शिव मंदिर के पास 200 मीटर नारायणबगड़ की तरफ अचानक पहाड़ी से विशाल चट्टान कार के ऊपर आ गिरी। भारी भरकम चट्टान कार के ऊपर गिरने से कार पूरी तरह पिचक गई और उसमें सवार कुलसारी क्षेत्र के मैट्टा गांव निवासी बलवीर सिंह (45) और उनकी पत्नी सावित्री देवी (40) की मौके पर ही दबकर दर्दनाक मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मृतक दंपती देहरादून से अपने बच्चों से मिलकर वापस अपने घर कुलसारी मैट्टा आ रहे थे कि रास्ते मे यह हादसा हो गया। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कार के ऊपर गिटी चट्टान भारी होने के कारण मौके पर जेसीबी मशीन बुलाई गई और स्थानीय लोगों की मदद से चट्टान हटाकर। दोनों शवों को बाहर निकालकर एंबुलेंस से सरकारी उपजिला अस्पताल कर्णप्रयाग भिजवाया गया।
तहसीलदार सुरेंद्र सिंह देव ने कहा कि दुर्घटना में मृतक दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए कर्णप्रयाग लाया गया है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन कर्णप्रयाग पहुंच गए है। कार सवार मृतक बलवीर सिंह की गांव में ही सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान है, जबकि उनकी पत्नी सावित्री देवी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता थीं।