हल्द्वानी 2 जुलाई । उत्तराखंड में मानसून आने के बाद बारिश का दौर शुरू हो गया है तो वही कुमाऊं मंडल में भी तेज़ बारिश का दौर शुरू हो गया है। हल्द्वानी सहित कुमाऊँ के सभी 6 जिलों में बारिश जारी है जिसके चलते लोगो को भीषण गर्मी से राहत मिल रही है तो वही पहाड़ी इलाको में भारी बारिश के चलते प्रशासन अलर्ट मोड पर है, हल्द्वानी में आज सुबह से ही लगातार हो रही बारिश को देखते हुए डीआईजी ने अधिकारियों को निर्देश दिए है। डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने कहा की मौसम को देखते हुए पुलिस अलर्ट पर है, कंट्रोल रूम के माध्यम से नजर रखी जा रही है वही डीआईजी कुमाऊँ ने लोगो से अपील की है कि बारिश में पहाड़ों में अनावश्यक ना निकले तो वही बारिश को लेकर कुमाऊं मंडल के सभी जिले की पुलिस 24 घंटे एक्टिव है। साथ ही पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम से सभी स्थानीय लोगों को जानकारी मुहैया करा रही है।