एमडीडीए द्वारा जिला देहरादून में 600 बीघा से अधिक जमीन पर अवैध प्लाटिंग को किया गया ध्वस्त। कईयों का जारी किए नोटिस , आगे भी कार्यवाही जारी।

देहरादून 26 जून । एमडीडीए ने अवैध लोडिंग के खिलाफ बुलडोजर बुलडोजर चलाते हुए 600 बीघा की अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया।एमडीडीए द्वारा देहरादून में अवैध रूप से की गई प्लाटिंग पर शिंकजा कसता ही जा रहा है। लगभग 600 बीघा की प्लॉटिंग ऋषिकेश, पछवादून, देहरादून और शिमला बाईपास में ध्वस्त कर चुके है और लगातार अभी ध्वस्त की प्रक्रिया जारी है और इसमें कई लोगों को धवस्तिकरण के नोटिस जारी किए गए है।शिमला बाई पास रोड में बिना अनुमति के अवैध रूप से आवासीय प्लाट्स के लिये 5 बीघा भूमि में प्लाटिंग की गई थी, जिसे प्राधिकरण की टीम ने बुलडोज़र से ध्वस्त कर दिया, वही एक अन्य प्रकरण में ग्राम मेहंदीपुर, शिमला बाई पास रोड पर भी लगभग 22 बीघा भूमि पर अवैध प्लाटिंग को भी बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here