चंपावत 23 जून चंपावत में महिला पुलिस उप निरीक्षिका की ट्रक के नीचे दबकर दर्दनाक मौत का वीडियो सामने आने से पूरे क्षेत्र समेत पुलिस विभाग में शोक की लहर व्याप्त है। महिला उप निरीक्षिका विजय लक्ष्मी सड़क में एक वाहन चालक से बात कर रही थी जब ट्रक उन्हें रौंदता चला गया।चंपावत जिले चपावत जिले के बनबसा थाने में तैनात महिला दरोगा विजय लक्ष्मी की सड़क हादसे में मौत हो गई है। बुधवार शाम सी.सी.टी.वी. कैमरे से मिले फुटेज के आधार पर साफ देखा जा सकता है किस से बनबसा थाने में तैनात महिला दरोगा विजय लक्ष्मी को अनियंत्रित ट्रक सामने से शक्कर माता हुआ साथ कुछ चलता हुआ आगे ले गया। विजय लक्ष्मी की मौत का लाइव वीडियो समाने आने के बाद उनकी मौत की तस्वीर साफ हो गई है। सितारगंज से टनकपुर और नेपाल को जाने वाले मार्ग में पड़ने वाले बनबसा थाने के समीप पुलिस ड्यूटी कर लौट रही पुलिस उप निरीक्षिका विजय लक्ष्मी एक वाहन चालक से बीच सड़क में बात कर रही थी। हाथ में एक थैला लिए विजय लक्ष्मी के पीछे से एक अनियंत्रित ट्रक उन्हें टक्कर मारते हुए आगे तक घसीटा ले गया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। अंतिम क्षणों में विजय लक्ष्मी ने बचने की कोशिश की लेकिन ट्रक की तेज रफ्तार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। मार्ग में अनियमित रूप से खड़े अनेकों वाहन भी देखे जा सकते है जिन्हें हादसे का एक कारण मानने से इनकार नहीं किया जा सकता। संभवत अगर रोड पर विपरीत दिशा में सामने से खड़े हुए वाहन ना होते जिन्हें समय रहते पुलिस द्वारा वहां से हटा दिया गया होता और सड़क के बीचो बीच दूसरे वाहन को रोककर उप निरीक्षिका बात ना कर रही होती तो यह दुखद अप्रिय हादसा डाला जा सकता था।