भारत में इस साल जुलाई में 5G स्पैक्ट्रम की नीलामी की जाएगी। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि देश में लोगों को हाईस्पीट इंटरनेट की सुविधा अगले साल 2023 तक मिल जाएगी। 5जी स्पैक्ट्रम की नीलामी के लिए कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। दूर संचार मंत्रालय के प्रस्ताव के अनुसार स्पैक्ट्रम अगले 20 साल के लिए नीलाम किया जाएगा।सरकार की ओर से जारी अधिकृत बयान में बताया गया हैकि सरकार जुलाई के अंत 20 साल की वैधता के साथ कुल 72097.85 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की नीलामी करेगी। इस नीलामी में देश के तीन प्रमुख कंपनियां वोडाफोन आइडिया, भारती एयरटेल लिमिटेड और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के जियो के भाग लेने की उम्मीद है। जो भी कंपनी 5जी स्पैक्ट्रम खरीदेगी, उसे 20 मासिक किश्तों में में 5जी स्पेक्ट्रम का भुगतान करना होगा। 5-जी सर्विस 4जी की तुलना में करीब 10 गुना तेज होंगी इससे देश में काफी कुछ बदलेगा। लोगों के काम न सिर्फ आसान होंगे, बल्कि उनके काम करने की क्षमताएं भी बढ़ेगी। मनोरंजन और संचार के क्षेत्र में काफी कुछ बदल जाएगा 5जी के लिए काम कर रही कंपनी एरिक्सन का मानना है कि 5 साल में भारत में 50 करोड़ से ज्यादा 5जी इंटरनेट यूजर की संख्या होने वाली है।