भारत के थलसेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने उत्तराखंड में सेना की फारवर्ड पोस्ट पर तैयारियों का लिया जायजा ।

भारत के थलसेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने उत्तराखंड में सेना की फारवर्ड पोस्ट पर तैयारियों का जायजा लिया । भारत और चीन के बीच तनाव को करीब दो साल पूरे हो चुके हैं इन दो सालों में भारतीय सेना ने अपने फारवर्ड लोकेशन में जमीनी तैयारियों को बढ़ाया है सेना प्रमुख बनने के बाद जनरल मनोज पांडे पहली बार सेंट्रल सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) का दौरा किया है सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान सेना प्रमुख ने उत्तराखंड व हिमाचल प्रदेश में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही स्थानीय कमांडरों से सैन्य तैयारियों की जानकारी ली वहीं फारवर्ड पोस्ट पर तैनात जवानों मिलकर उनका हौसला बढ़ाया उन्होंने पूरे इलाके में वास्तविक नियंत्रण रेखा ( एलएसी) मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी ली साथ ही भारतीय सेना की आपरेशनल रेडीनेस यानी युद्ध के लिए सेना की तत्परता का निरीक्षण भी किया इससे पहले सेना प्रमुख लद्दाख और कश्मीर के फारवर्ड इलाकों का भी दौरा कर चुके हैं बीते कल सेना प्रमुख मनोज पांडे ने उत्तराखंड के राज्यपाल ले.जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह से भी शिष्टाचार भेंट की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here