सिकुड़ स्थित कोसमेटिक फैक्ट्री में चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार ।

हरिद्वार 6 जून। सिडकुल पुलिस ने फैक्ट्री से चोरी किये गये कोसमेटिक माल के साथ चालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।सिडकुल एसएसआई शहजाद अली ने पत्रकारों को बताया कि त्यागराज पुत्र गोविन्द स्वामी व कारखाना प्रबंधक हरबल कांस्टेट हेल्थ केयर सिडकुल ने तहरीर देकर शिकायत की थी कि फैक्ट्री से चालक सुनील समेत कुछ लोग कोसमेटिक माल चोरी का ले गये है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।इसी दौरान सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि फैक्ट्री से चोरी किये गये माल को ठिकाने लगाने के लिए तीन लोग ट्रक में ले जा रहे है। जोकि कुछ देर बाद ट्रक एबीबी चौक से होकर गुजरेगा। सूचना पर पुलिस ने बिना वक्त गंवाये एबीबी चौक पर चैकिंग अभियान चलाते हुए ट्रक से फैक्ट्री से चोरी किया गया कोसमेटिक का माल बरामद करते हुए तीन लोगों को दबोच लिया। जिनको पकड़ कर थाने लाया गया।पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम सुनील कुमार पुत्र जयवीर सिंह निवासी ग्राम बेगमपुर मोनावाला नजीबाबाद बिजनौर हाल सुभाषनगर ज्वालापुर, दीपक कुमार पुत्र नेत्रापाल निवासी ग्राम मदार मंगूरा मथुरा हाल टिहरी विस्थापित कॉलोनी रानीपुर हरिद्वार और विकास कुमार पुत्र ईश्वर सिंह निवासी ग्राम जगनपुर कैराना शामली यूपी हाल नेहरू कॉलोनी सिडकुल बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करने के उपरांत मेडिकल करवा कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here