उत्तराखंड बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 29 जुलाई को जारी होगा। परीक्षा परिणाम उत्तराखंड बोर्ड मुख्यालय रामनगर में सुबह 11:00 बजे घोषित किया जाएगा। इस दौरान बोर्ड सभापति आरके कुंवर और शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे भी मौजूद रहेंगे। छात्र उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
बता दें, इस साल हाईस्कूल-इंटरमीडिएट में करीब दो लाख छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें हाई स्कूल के एक लाख 21 हजार 301 और इंटरमीडिएट के एक लाख 50 हजार 389 परीक्षार्थी शामिल हैं। परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 1324 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
बोर्ड परिणाम के बाबत शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने बताया कि बोर्ड परीक्षाफल तैयार कर चुका है। 29 जुलाई को बोर्ड मुख्यालय में इसे जारी किया जाएगा।