ग्रामीण क्षेत्र में जंगली हाथी की चहल कदमी से ग्रामीणों में से दहशत,,,,

ऋषिकेश (देहरादून) ऋषिकेश के ग्रामीण इलाकों में हाथी की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है। चोपड़ा फार्म में एक दांत वाले हाथी को देख पूरे इलाके में हलचल मच गई। सड़कों पर मॉर्निंग वॉक के लिए निकले लोग हाथी को देख दहशत में आ गए। अपनी जान बचाने के लिए लोग इधर-उधर भागते हुए दिखाई दिए। इस दौरान हाथी के सड़क पर टहलने की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।गनीमत रही कि हाथी ने किसी पर जानलेवा हमला नहीं किया। न ही किसी प्रकार का कोई नुकसान किया। ग्रामीणों ने बताया कि वह हाथी के कभी भी अचानक रिहायशी इलाके में धमकने से सहमे हुए हैं। कई बार वन विभाग से हाथी को पकड़कर दूरस्थ जंगली इलाके में शिफ्ट करने की मांग की गई है।ग्रामीणों का कहना है कि अभी तक वन विभाग उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया है। हाथी घरों की बाउंड्री वॉल तोड़कर और खेतों में घुसकर फसलों को नुकसान पहुंचा चुका है।हाथी की दहशत के चलते ग्रामीण अपने बच्चों को सुबह शाम के समय सड़कों पर भेजने से भी डर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here