चंपावत 29 मई । उत्तराखंड के चंपावत जिले के बारकोट क्षेत्र में बीती कल रात शनिवार को एक तेंदुआ शिकार तो करने आया था कुत्ते का पर खुद ही उसके शिकंजे में बुरी तरह फस गया यह बात पूरे चंपावत के आसपास के क्षेत्र में कौतूहल का विषय बनी हुई है तेंदुए ने जैसे ही घरेलू कुत्ते पर हमला किया कुत्ते ने भी सतर्क होते देर नहीं की और तुरंत जवाबी कार्यवाही में बाघ पर झपट पड़ा कुत्ते के जबडे तेंदुए का मुह आ गया. कुत्ते ने काफी देर तक तेंदुए को जमीन पर लेटाते हुआ नोचा, और तेंदुआ आक्रमक न हो कर अपने को बचाने की कोशिश कर रहा और कुत्ता अपने पैरों पर खड़ा होकर उसे और बुरे तरीके से नोचने में लगा हुआ था जैसे तैसे तेंदुआ बा मुश्किल कुत्ते के जबड़े से अपना मुंह छुड़ाने में कामयाब हुआ और अपनी जान बचाकर वहां से भागने में ही समझदारी समझी। इस बहादुर कुत्ते पूरे चंपावत क्षेत्र में काफी चर्चा हो रही है।