खटीमा। उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने खटीमा के लोनिवि गेस्ट हाउस में वित्त विभाग द्वारा जन-जागरूकता हेतु किये जा रहे प्रयासों की शनिवार को समीक्षा बैठक की।खटीमा के लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस में आयोजित बैठक में मंत्री अग्रवाल ने कहा कि रेस्टोरेन्ट/होटल द्वारा वसूले जा रहे सेवा शुल्क के अनिवार्य न होने, अधिकतम खुदरा मूल्य में जीएसटी शामिल होने, प्रत्येक खरीद पर जीएसटी बिल लेने तथा जीएसटी में पंजीकृत होने पर व्यापारियों को होने वाले लाभ सम्बन्धी प्रावधानों से आम जनता एवं व्यापारियों को अवगत कराने के सम्बन्ध में समाचार पत्रों, एफएम, रेडियों एप्प, होर्डिग्स एवं पैम्फलेटस के माध्यम से सघन अभियान चलाया जाए। वित्त मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने कहा कि सभी व्यापारी/नागरिको को यह भी अवगत कराया जाय कि वे अपना पैन एवं आधार संख्या बिना वैध कारणों के किसी के साथ भी साझा न करें। अन्यथा किसी अपरिचित द्वारा उक्त का उपयोग फर्जी जीएसटी पंजीयन लेने एव कर चोरी में किया जा सकता है।कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक माह में नियत तिथियों को फाईल किये जाने वाले रिटर्न हेतु एक वार्षिक कैलेन्डर भी बनवा कर व्यापारियों को वितरित किया जाये, जिससे व्यापारियों को समय से रिटर्न दाखिल करने में मदद मिल सके।वित्त मंत्री अग्रवाल ने कुमायूं जोन में राजस्व बढ़ाने की दिशा में आवश्यक कदम उठाने को कहा। कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने कहा कि प्रत्येक 15 दिन में व्यापारियों के साथ बैठक करें, उनके साथ सौहार्द पूर्ण व्यवहार अपनाए। जिससे स्वच्छ वातावरण मिल सके। सरकार की तरह से अच्छे संदेश जाने के के मकसद को दर्शाने के लिए उन्होंने कहा कि जो स्टेक होल्डर्स अच्छा टेक्स सरकार को दे रहे हैं, उन्हें सम्मानित करने किया जाए।