हरिद्वार 26 मई। सिडकुल पुलिस ने क्षेत्र से बाइक चोरी करने वाले चार आरोपियों को सूचना पर गिरफतार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी आईटीसी कम्पनी के बाहर से चारी की गई बाइक बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।सिडकुल प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि ललित कुमार पुत्र शीशपाल निवासी रानीमाजरा पथरी हरिद्वार ने 25 मई को थाने में तहरीर देकर शिकायत की थी कि आईटीसी कम्पनी गेट के बाहर खड़ी उसकी बाइक को अज्ञात द्वारा चोरी कर ले गये हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगलाते हुए शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी।पुलिस बाइक चोरों की तलाश में जुटी थी कि इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आईटीसी कम्पनी गेट से चोरी हुई बाइक को महेन्द्र चौक पर चार लड़कों के पास देखा गया है। सूचना पर पुलिस ने बिना वक्त गंवाये मुखबिर की सूचना पर छापामार कर चोरी की बाइक बरामद करते हुए चार आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस आरोपियों को सिडकुल थाने लेकर पहुंची।जहां पर पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम रविन्द्र कुमार पुत्र सोमपाल निवासी ग्राम हरबेली शेरकोट बिजनौर, कुलदीप कुमार पुत्र रामअवतार निवासी शिव मन्दिर के पास शहजादपुर शेरकोट बिजनौर, अमन कुमार पुत्र राजीव कुमार निवासी उपरोक्त और विपिन कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी मौहल्ला पहाडका शहजादपुर शेरकोट बिजनौर बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।