कर्नल कोठियाल (सेवानिवृत्त) की आस्था जागी उगते हुए सूरज-भाजपा में,,,हो गए भगवा,,,

देहरादून 24 मई । देहरादून स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय, उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी, उत्तराखंड के वरिष्ठ नेता एवं विगत विधानसभा चुनाव 2022 में आप (AAP) से मुख्यमंत्री का चेहरा रहे कर्नल (से.नि.) अजय कोठियाल ने भाजपा का दामन थाम लिया। आज, मंगलवार शाम को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कर्नल (से.नि.) अजय कोठियाल का भाजपा में आने पर स्वागत किया। जैसे कि आप सब जानते हैं की पिछले 18 मई को कर्नल कोठियाल ने आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था इसके बाद आज 24 मई 2022 को कर्नल (से.नि.) अजय कोठियाल, भूपेश उपाध्याय, नवीन पिरशाली, योगेंद्र सिंह चौहान, भारत सिंह, गुडू लाल, उत्तम सिंह भंडारी समेत आप (AAP) के दो दर्जन से अधिक पदाधिकारियों एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थामा है। इससे पूर्व भी अनेक आप (AAP) कार्यकर्ता भाजपा परिवार का हिस्सा बन चुके हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि आज में एक सैनिक पुत्र भारतीय जनता पार्टी में एक पूर्व सैनिक का स्वागत करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ।” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूर्व सैनिकों के हितों के लिए अनेक कार्य हुए हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी दावा किया कि उत्तराखंड से राजनैतिक दल “आप” का पूरी तरह से सफाया होगा . इस अवसर पर कर्नल (से.नि.) अजय कोठियाल ने कहा कि, “आज हम सही जगह आये हैं। हमारी टीम उत्तराखण्ड की तरक्की के लिए काम करेगी। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि वे कई पूर्व सैनिकों के साथ चम्पावत जाकर उपचुनाव में अपनी भागीदारी निभायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here