हरिद्वार : खानपुर थाना पुलिस ने जिला सहकारी बैंक में गार्ड की नौकरी करने वाले एक शातिर गार्ड को गिरफ्तार किया है। दरअसल बीती 12 मई को रुड़की निवासी राजेंद्र कुमार ने लक्सर गोवर्धनपुर मार्ग पर स्थित जिला सहकारी बैंक मे पैसे निकालने के दौरान अपनी चेक बुक भूल जाने और अगले दिन 13 मई को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चेक बुक के एक बैंक चेक पर फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक अकाउंट से 19,000 रुपए निकाले जाने के मामले में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। किसान के साथ हुई आकस्मिक धोखाधड़ी की घटना को गंभीरता से लेते हुए हरिद्वार पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारी गणों द्वारा खानपुर पुलिस को यथाशीघ्र अनावरण के निर्देश दिए। जिस पर खानपुर थाना पुलिस की टीम ने पुलिस क्षेत्राधिकारी बीएस चौहान के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर जिला सहकारी बैंक की सीसीटीवी फुटेज खगाली गई, जिसमें घटना से ठीक बैंक में तैनात गार्ड पप्रेन्द्र शर्मा बैंक के गोपनीय स्ट्रांग रूम में जाता दिखाई दिया। जिसके बाद तुरंत बैंक परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद हो गए क्योंकि स्ट्रांग रूम में ही बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों का कंट्रोल रूम भी बना है, जिस पर पुलिस को बैंक में तैनात गार्ड पपेंन्द्र शर्मा पर शक हुआ। जिस पर पुलिस ने गॉड से पूछताछ की, पहले तो शातिर गार्ड पूछताछ में पुलिस को उलझाने की कोशिश करता रहा लेकिन पुलिस से बच ना सका पुलिस की पूछताछ में बैंक के शातिर गार्ड ने अपने जुर्म को स्वीकार करते हुए बताया मुझे बैंक में राजेंद्र कुमार नाम के व्यक्ति की चेक बुक मिली थी। मैंने चेक बुक अपनी जेब में रख ली और फिर चेक बुक से चेक का उपयोग कर उसके खाते से रुपए निकालने की सोच बनाई. उसने बताया, पहले उसने कैश काउंटर पर जाकर राजेंद्र कुमार के द्वारा चेक पर किए गए, हस्ताक्षर वाले चेक की फोटो खींच ली फिर जिससे बैंक वालों को शक ना हो अपने गांव के एक जानने वाले दोस्त के साथ मिलकर उस चेक बुक के एक चेक पर राजेंद्र कुमार के फर्जी हस्ताक्षर कर उसके खाते से 19,000 रुपए निकाल लिए और आपस में बांट लिए। वही खानपुर थाना अध्यक्ष अरविंद रतूड़ी ने बताया अभियुक्त पपेंन्द्र शर्मा पुत्र प्रेम शर्मा खानपुर थाना क्षेत्र के मोहनावाला गांव का निवासी है, जिसकी निशानदेही पर उसके घर से बैंक के खाते से निकाली गई रकम मे से 8500 रुपए सहित किसान की चेक बुक बरामद की गई है। उन्होंने बताया जांच में प्रकाश में आया की अभियुक्त पपेंन्द्र शातिर किस्म का है जो बैंक में बतौर गार्ड नियुक्त रहते हुए बैंक में आने वाले ग्रामीणों किसानों के भोलेपन का फायदा उठाकर इस प्रकार के कृत्य करता है, उसके द्वारा बैंक में इस प्रकार की गई अन्य गतिविधियों और सह अभियुक्तों की भी जानकारी की जा रही है।