बनबसा । चम्पावत विधानसभा में 31 मई को होने वाले उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी संगठन लगातार कसरत कर रहा है। मुख्यमंत्री के चुनाव में जनता के बीच प्रचार का जिम्मा जहां संगठन द्वारा कई मंत्रियों को दिया गया है वहीं बनबसा मंडल की जिम्मेदारी काबीना मंत्री रेखा आर्य के कंधों पर है। मंत्री रेखा आर्य पिछले 4 दिनों से जहां बनबसा भाजपा मंडल के प्रवास पर हैं वहीं वह लगातार जनता के बीच पहुंचकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रचंड जीत को लेकर विभिन्न वर्गों में प्रचार प्रसार का दायित्व निभा रही हैं।मंडल बनबसा में मंत्री रेखा आर्या ने सोमवार को गुदमी शक्ति केंद्र के ग्रामसभा गुदमी, गड़ीगोट, नई बस्ती पहुँच कर तीनो जगहों पर चौपाल लगाकार सभाएं की और सीएम धामी के लिए एकजुट होकर वोट करने की अपील की। इस दौरान मंत्री जी ने कार्यक्रम में ग्रामवासियों की समस्याएं भी जानी साथ ही उन्हें हल करवाने का भी आश्वाशन दिया।इस अवसर पर मंत्री रेखा आर्य ने सरकार द्वारा चलाई जाने वाली अनेकों कल्याणकारी योजनाओं को भी ग्रामीणों को बताया।मंत्री आर्य ने इस अवरार पर अपने जनसंपर्क कार्यक्रम में कहा की उन्हे ये बताते हुए बड़ा हर्ष हो रहा है कि सभी मुख्यमंत्री के लिए वोट करके चम्पावत का चौमुखी विकास करना चाह रहे हैं।इसके अलावा उन्होंने बूथ अध्यक्षों और ग्रामीणों से अपील की कि जिन बूथों में कम वोटो से जीते है उनमें मेहनत करने की जरूरत है और अबकी बार शतप्रतिशत मतदान करना है।जिन बूथों में 3 वोटो से जीते हैं उसको 300 करने का लक्ष्य होना चाहिये। वहीं उन्होंने कहा कि सभी अपने सुनहरे भविष्य के लिए एकजुट व समझदारी से मतदान करने की अपील की।मंत्री ने कहा की मतदाता किसी के भी बहकावे में हरगिज न आये। क्योंकि सीएम धामी पॉवर हाउस हैं। समस्त लोगो ने सीएम धामी को भारी बहुमत से जीता कर चंपावत विधानसभा के विकास को आगे बढ़ाना है।