चंपावत उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया अपना नामांकन दाखिल,,,,

उत्तराखंड: चंपावत उपचुनाव के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज चंपावत पहुंच कर नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। निवर्तमान विधायक कैलाश गहतोङी के साथ चंपावत पहुंचकर निर्वाचन अधिकारी हिमांशु कैल्शियम के सामने नामांकन पत्र पेश किया।
नामांकन से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जगह-जगह स्वागत किया गया सबसे पहले मुख्यमंत्री की पत्नी ने उन्हें विजय तिलक लगाया।
वहीं चंपावत बनबसा में विधायक रेखा आर्य ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज बेहद महत्वपूर्ण दिन है। हम सभी उत्साहित हैं। रेखा आर्य के अलावा पार्टी के नेताओं ने कहा कि चंपावत में सीएम धामी की ऐतिहासिक जीत होगी।
चंपावत के चुनावी समर में सरकार के सभी मंत्री और पार्टी के पदाधिकारी मोर्चा संभाले हुए हैं। मुख्यमंत्री धामी के स्वागत के लिए यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं। सड़क मार्ग से जाते वक्त सीएम ने टनकपुर में जनता का अभिवादन स्वीकारा। मुख्यमंत्री धामी का काफिला खटीमा से बनबसा और टनकपुर होते हुए चंपावत पंहुचा।
उपचुनाव में नामांकन से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पार्टी के दिगग्ज नेताओं के साथ शक्ति प्रदर्शन किया। इसके बाद सीएम धामी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। जनसंपर्क कर लोगों से वोट की अपील भी सीएम करेंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नामांकन के लिए पार्टी के तमाम दिग्गज एक दिन पहले ही यहां डेरा डाल चुके थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here