आज मुख्यमंत्री भरेंगे अपना नामांकन,,,, 85 किलोमीटर की यात्रा में 20 स्थानों पर मुख्यमंत्री का किया जाएगा स्वागत,,,,

देहरादून / चम्पावत : चम्पावत उपचुनाव के लिए तयार चुनावी मैदान में आज सोमवार  को भाजपा के स्टार प्रचारक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नामांकन रैली का हिस्सा होंगे। बनबसा से लेकर टनकपुर तक 85 किमी के रास्ते की यात्रा के दौरान 20 जगहों पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्वागत की तैयारियां जोरों पर है. चम्पावत तहसील पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री नामांकन की प्रक्रिया पूरी करेंगे जिसके बाद गोलज्यू देव का आशीर्वाद लेकर मोटर स्टेशन में जनसभा कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।सोमवार को सुबह 9 बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बनबसा से रोड-शो के जरिए चम्पावत की ओर रवाना होंगे। इस दौरान विभिन्न जगहों पर सीएम का स्वागत कार्यक्रम रखा गया है। मुख्यमंत्री के नामांकन रैली और जनसभा के दौरान मनके मंत्रिमंडल के चार नेता. सुबोध उनियाल,गणेश जोशी, सौरभ बहुगुणा, रेखा आर्य,व चंदन राम दास मौजूद रहेंगे. साथ ही प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय कुमार, भाजपा प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा, दीप्ति शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा के अलावा अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद अजय टम्टा और रुद्रपुर के विधायक शिव अरोड़ा, देवभूमि व्यापार मंडल के अध्यक्ष विकास शर्मा, भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा और लोहाघाट के पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल सीएम के कार्यक्रम की शान बढ़ाएंगे।नामांकन की पूर्व संध्या पर सीएम के लिए सीट छोड़ने वाले चम्पावत के पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी तैयारियों का जायजा लिया। नामांकन के पश्चात तहसील से गोलज्यू मंदिर तक रैली निकलेगी जिसके बाद सीएम जनसभा करेंगे। जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठन ने बताया कि शाम तक सभी मंत्री और विधायक समेत स्टार प्रचारक चम्पावत विस में पहुंच जाएंगे।चम्पावत से देहरादून तक बैठकों का दौर तेज उपचुनाव को लेकर भाजपा का संगठन तैयारियों को लेकर अलर्ट मोड़ पर है। सीएम को चुनाव जिताने के लिए चम्पावत से देहरादून तक लगातार बैठकों का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश संगठन के नेता कभी चम्पावत तो कभी दून की दौड़ लगा रहे हैं। वह विधानसभा में कार्यकर्ताओं की भी गंभीरता से समीक्षा कर रहे हैं ताकि चुनाव से पहले परिणाम आ सके सामने।सीएम के नामांकन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के भाजपा में शामिल होने को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज होने लगी है। ख़बर है कि कांग्रेस के कुछ बड़े कार्यकर्ता सीएम की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। मैदानी क्षेत्रों के अलावा पहाड़ के कई इलाकों से लोगों का एक दिन पूर्व रविवार को ही चम्पावत मे आना शुरू हो चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here