हरिद्वार द फोकस आई 5 मई।उत्तराखंड के जिला हरिद्वार में उत्तर प्रदेश के भागीरथी पर्यटक आवास गृह का बटन दबाकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सामुहिक रूप से लोकार्पण किया इस दौरान हरिद्वार में भागीरथी पर्यटक आवास गृह का लोकार्पण करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलकनंदा होटल की चाबी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में परिसंपत्तियों के बंटवारे की समस्या का आपसी बातचीत व संवाद के जरिये समाधान किया है दूसरी सरकारों को निशाने पर रखते हुए उन्होंने कहा कि 21 वर्षों से यह मामला संवाद के जरिये नहीं सुलझाया गया इसे उलझा कर रखा गया था . और तो छोड़िए उच्चतम न्यायालय ने इस मामले को लेकर 2017 में बेहद तीखी टिप्पणी की थी. सीएम योगी ने कहा कि उत्तराखंड पर्यटन मामले में विश्व मानचित्र में अग्रणी राज्य है यहां स्प्रिचुअल टूरिज्म के साथ-साथ इको टूरिज्म की अनंत संभावनाएं है उन्होंने नए भारत के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विजन की सराहना करते हुए। कहा देश के विकास में करना है और नए भारत का निर्माण करना है तो हमें आधुनिक विकास के साथ-साथ आध्यात्मिक और शैक्षणिक विकास की अवधारणा विजन का अनुपालन करना होगा। अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अयोध्या अब विश्व की सर्वाधिक प्रतिष्ठित धार्मिक नगरी के रूप में विकसित हो रही है उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिस काम को आगे बढ़ाया उत्तराखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उसे पूर्णता प्रदान की ।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जब हम नए भारत के विकास की बात करते हैं तो उसका मतलब भारत के केवल भौतिक विकास से नहीं है नए भारत के विकास का मतलब भारत के आध्यात्मिक विकास से भी है मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि बचपन से हम यह नारा सुनते और लगाते आ रहे थे कि रामलला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संयोजन व संचालन में यह न सिर्फ साकार हुआ बल्कि अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण क्षेत्र पूरे विश्व में अध्यात्मिक केंद्र के रूप में परिलक्षित हो रहा है निर्मित हो रहा है।