शासन ने तो भारतीय वन सेवा के अधिकारियों के कार्यभार में की वृद्धि,,,,

उत्तराखंड सरकार ने दो आई०एफ०एस० अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उनके कार्यभार में वृद्धि की है। उत्तराखंड सरकार ने उन्हें उनके वर्तमान कार्य के साथ-साथ अन्य कार्य भी सौंप दिए हैं।शासन ने नरेश कुमार -भारतीय वन सेवा (आई०एफ०एस०) – उत्तराखण्ड संवर्ग, मुख्य वन संरक्षक, निगरानी मूल्यांकन, आई०टी० और आधुनिकीकरण देहरादून को उनके वर्तमान पदभार के साथ साथ नितान्त अस्थायी व्यवस्था के अन्तर्गत तात्कालिक प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक निदेशक, कार्बेट राष्ट्रीय पार्क, रामनगर, नैनीताल के पद का प्रभार अतिरिक्त रूप से प्रदान किया है।साथ ही गिरिजा शंकर पाण्डे (आई०एफ०एस०) भारतीय वन सेवा -उत्तराखण्ड संवर्ग, अपर प्रमुख वन संरक्षक योजना एवं वित्तीय प्रबन्धन, उत्तराखण्ड) देहरादून को उनके वर्तमान पदभार के साथ-साथ नितान्त अस्थायी व्यवस्था के अन्तर्गत तात्कालिक प्रभाव से • अग्रिम आदेशों तक मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैम्पा परियोजना, उत्तराखण्ड, देहरादून के पद का प्रभार अतिरिक्त रूप से जिम्मेदारी दी गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here