देहरादून द फोकस आई 1 मई । उत्तराखंड सरकार नई शिक्षा नीति के तहत इसे पाठ्यक्रम में शामिल करने पर विचार कर रही है। पत्रकारों को इसकी जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्री डॉ० धन सिंह रावत ने बताया कि नई शिक्षा नीति में यह स्पष्ट है कि राज्य को शैक्षिक पाठ्यक्रम तैयार करना है। सरकार भारतीय ज्ञान और परंपरा को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने से पहले आम लोगों से इस पर सुझाव लेगी। जिससे कि अभिभावक भी जागरूक हो सके। शिक्षा मंत्री डॉ० धन सिंह रावत ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए आगामी 2 मई अर्थात आने वाले कल को विभागीय अधिकारियों की बैठक बुलाई गई है इस बैठक में उपरोक्तानुसार इस पाठ्यक्रम पर चर्चा की जाएगी।