देहरादून द फोकस आई। उत्तराखंड में लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ने लग गए हैं। कोरोना संक्रमण ने तेजी से रफ्तार पकड़ ली है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में 27 अप्रैल को कोरोनावायरस 24 नए मामले सामने आए हैं वहीं 27 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। इसी के साथ ही प्रदेश में इस समय कोरोनावायरस के 80 सक्रिय मामले हैं जिनका उपचार चल रहा है।राजधानी देहरादून में कोरोनावायरस 18 नए मामले सामने आए तो वही नैनीताल में 3 और चमोली में 2 तो पौड़ी गढ़वाल में 1 मामला सामने आया है।हम आपको बता दें कि इस समय सबसे अधिक सक्रिय मामले राजधानी देहरादून में है। जहां 46 सक्रिय मामले हैं तो वहीं हरिद्वार में भी 22 सक्रिय मामले, नैनीताल में 5 और चमोली में 2 जबकि बागेश्वर, चंपावत, पौड़ी, रुद्रप्रयाग और उधम सिंह नगर एक एक सक्रिय मामले है।साथ ही एक अच्छी खबर यह है कि अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी 4 जिलों में एक भी कोरोना के मामले नहीं है।