उत्तरकाशी। उत्तराखण्ड पुलिस आपके लिए आपके साथ सदैव एवम मित्र पुलिस यूँ ही नहीं कहा जाता,,, इसके पीछे ढेरों मिसालें है। हाल ही में एक वाकया सामने आया जिसमें यातायात पुलिस उत्तरकाशी मे तैनात जवान अजय नेगी को यातायात ड्यूटी के दौरान पेट्रोल पम्प उत्तरकाशी के पास एक पर्स पड़ा हुआ मिला, जिसमें 1,09,500 रु0 की नगदी, सोने की एक अंगूठी, एक जोड़ी बाली, एक जोड़ी पायल (चांदी की) एवं अन्य कागजात थे। जवान द्वारा पर्स मालिक के बारे में जानकारी जुटाई गई तो उक्त पर्स निवासी चिन्यालीसौड़ महिला श्रीमती पुष्पा रावत का निकला।महिला द्वारा बताया गया कि वह अपनी बहन के लड़के की शादी में जा रही थी,पर्स खोने पर वह काफी परेशान थी, महिला द्वारा पुलिस जवानों का तह दिल से आभार प्रकट किया गया।