पौड़ी गढ़वाल सूत्र: पौड़ी तहसील के तहसीलदार सुशीला कोठियाल ने इलाके के बिलखेत और दयूरोली में दो खनन पट्टों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें तमाम अनियमितताएं मिली। तहसीलदार सुशीला ने पत्रकारों को बताया कि खनन पट्टों के निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरे और सीमांकन पिलर भी नहीं मौजूद थे। इसके अलावा उन्होंने निरीक्षण के दौरान एक ट्रक को अवैध रूप से खनन सामग्री ले जाने पर सीज कर दिया है। उन्होंने बताया कि ट्रक में बिना किसी रवन्ने और अनुमति के खनन सामग्री ले जाई जा रही थी। वाहन चालक इस संबंध में कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाया। जिससे मौके पर ही ट्रक को सीज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आगे भी अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।बता दें कि पौड़ी तहसीलदार सुशीला कोठियाल ने बिलखेत और दयूरोली में दो खनन पट्टों का निरीक्षण किया। खनन पट्टों के निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी व सीमांकन पिलर भी नहीं पाए गए। इस दौरान निरीक्षण में एक ट्रक में अवैध खनन पाया गया तहसीलदार सुशीला कोठियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि एक ट्रक में अवैध खनन पाए जाने पर वाहन को सीज कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा।