प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के उप सचिव मंगेश घिल्ड़ियाल ने बद्रीनाथ पहुंचकर मास्टर प्लान के अन्तर्गत किए जा रहे विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।

द फोकस आई 16 अप्रैल।चमोली सूत्र – प्रधानमंत्री कार्यालय के उप सचिव मंगेश घिल्ड़ियाल ने बद्रीनाथ पहुंचकर मास्टर प्लान के अन्तर्गत किए जा रहे विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बद्रीनाथ मन्दिर परिसर, माणा बाईपास, बद्रीश व शेष नेत्र झील, अलकनंदा नदी तटों, साकेत तिरहा, अस्पताल, बस स्टेशन एवं आसपास विभिन्न स्थानों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने प्रस्तावित निर्माण कार्यों को लेकर जिलाधिकारी व संबंधित अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा करते हुए समयबद्धता के साथ कार्य पूरे करने के साथ-साथ मैन पावर व मशीनें बढाने के भी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि पूरे प्रोजेक्ट के काम तीन चरणों में पूरे होने हैं जिसमें पहले फेज के तहत लेक फ्रन्ट डेवलपमेंट, रीवर फ्रन्ट डेवलमेंट, एराइवल प्लाजा, सिविक एमिनिटी सेंटर, लूप रोड, अस्पताल का विस्तारीकरण तथा बीआरओ रोड का काम प्रगति पर है। जबकि दूसरे चरण में बद्रीनाथ मुख्य मंदिर के आसपास साइड डेवलपमेंट तथा तीसरे चरण मे झील से मंदिर तक आस्था पथ एवं अन्य कार्य किए जाने है।
वहीं गाबर के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पीएल स्वामी ने बताया कि शेष नेत्र तथा बद्रीश झील को एक बडी झील के रूप में विकसित किया जाएगा और इसके पास ही एक गार्डन बनाया जाएगा। जो लगभग आगामी अक्टूबर-नवंबर तक तैयार हो जाएगा। उसके बाद जिलाधिकारी ने हेमकुण्ड जाने वाली गोविन्दघाट से पुलना सड़क का निरीक्षण भी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here