Sex racket,,,,, जिस्मफरोशी का अवैध धंधा चलाते हुए दंपत्ति को दबोचा कुल 8 लोग लिए गए हिरासत में,,,,

हल्द्वानी। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल, नैनीताल पुलिस और एसओजी की सयुंक्त टीम ने सूचना पर हल्द्वानी शहर के एक मकान पर छापा मारकर सैक्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए कलकत्ता दम्पति समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें दो ग्राहक भी शामिल है। सैक्स रैकेट के लिए आसाम, कलकत्ता और दिल्ली की लड़कियों को लाया गया था। जिनके खिलाफ कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा दर्ज कराया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल को सूचना मिली कि हल्द्वानी शहर में लालडांट स्थित एक मकान पर बाहर से लड़कियों को बुलाकर सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा है। सूचना पर घर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल ने मामले से नैनीताल पुलिस को अवगत कराया गया। जिसपर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल, नैनीताल पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने उक्त मकान पर छापा मारा गया। जहां से सेक्स रैकेट को संचालित करने वाले कलकत्ता के दम्पति समेत 8 लोगों को दबोचा है।सैक्स रैकेट की संचालिका कलकत्ता की महिला अपने पति अनुरूल शेख की मदद से धंधे को संचालित कर रही थी। टीम ने मौके से दबोचे गये लोगों में आसाम का एक दम्पति भी शामिल हैं। जबकि आसाम, दिल्ली और कलकत्ता से लड़कियों के बुलाकर धंधे को अंजाम दिया जा रहा था। टीम ने मौके से दो ग्रहकों शादाब और फैजल खान निवासीगण काठगोदाम नई बस्ती से दबोचा है। बताया जा रहा हैं कि कलकत्ता निवासी अनुरूल शेख और आसाम निवासी अली हैदर ग्राहक को तलाश करने का काम करते थे।सैक्स रैकेट की संचालिका के साथ ढाई साल के बेटा भी उस वक्त मोजूद था। बताया जा रहा है कि ये लोग लंबे समय से शहर में सक्रिय थे और हर एक से डेढ़ माह के बीच मकान बदल कर धंधा चला रहे थे। नैनीताल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस टीम में नन्दन सिंह रावत प्रभारी एसओजी, मउनि लता बिष्ट प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल नैनीताल, कांस्टेबल कुन्दन कठायत एसओजी, महिला कांस्टेबल नीतू चंदोला, कांस्टेबल किशन सिंह, कांस्टेबल अशोक रावत एसओजी, कांस्टेबल त्रिलोक चन्द एसओजी, महिला कांस्टेबल लक्ष्मी वर्मा मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here