मुख्यमंत्री ने दिए पानी की किल्लत दूर करने के आवश्यक निर्देश,,,विभागीय अधिकारियों ने कसी कमर,,,,,

देहरादून द फोकस आई 14 अप्रैल। इस वर्ष 2022 में प्रदेश में गर्मी पूर्व वर्षों के मुकाबले लगभग 1 माह पूर्व अपनी दस्तक तक दे चुकी है ।
इस गर्मी के मौसम में प्रदेश भर में विभिन्न स्थानों पर पानी की किल्लत भी देखनी पड़ रही है किसी परेशानी के मद्देनजर प्रदेश के मुखिया श्री पुष्कर सिंह धामी ने पानी की किल्लत को दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
उत्तराखंड में गर्मी बढ़ने के साथ ही कई जिलों में पेयजल की किल्लत बढ़ने लगी है। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर सचिव पेयजल नितेश झा ने सभी जिलों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी डीएम जल्द पेयजल किल्लत से निपटने के लिए कार्ययोजना भेजें।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के बाद पेयजल सचिव नितेश झा ने जल संस्थान, पेयजल निगम और सभी जिलाधिकारियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक ली। बैठक में सचिव झा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी जिलों के जिलाधिकारी पानी की किल्लत से निपटने के लिए कार्य योजना बनाकर भेजें। ताकि उसी हिसाब से पेयजल निगम और जल संस्थान समन्वय बनाकर पानी की आपूर्ति सुनिश्चित कर सकें।
उन्होंने पेयजल निगम और जल संस्थान से एक-एक अधिकारी को पेयजल किल्लत से निपटने के लिए नोडल अधिकारी नामित किया है।
उन्होंने बागेश्वर में खराब पंप को ठीक कराने सहित जरूरी जगह पर पानी के टैंकरों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here