फर्जी रिलीज ऑर्डर थमाकर ले उड़े खनन से भरा हुआ डंपर , मुकदमा दर्ज

काशीपुर द फोकस आई सूत्र : वन क्षेत्राधिकारी ललित कुमार आर्य ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर धोखाधड़ी कर फर्जी कागजात तैयार करने तथा फर्जी रिलीज आदेश बनाकर सीज डम्पर को ले जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर के वन क्षेत्राधिकारी ललित कुमार आर्य ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पुलिस ने एक डम्पर संख्या यूपी 22 एटी 6032 को अवैध खनन में सीज कर आईआईएम परिसर कुंडेश्वरी में खड़ा किया था। तत्पश्चात आवश्यक कार्यवाही के लिए विभाग को प्रपत्र प्रेषित किए गए थे। बीट प्रभारी द्वारा वाहन का आईआईएम परिसर कुंडेश्वरी में भौतिक सत्यापन के बाद काशीपुर में मुकदमा पंजीकृत कर इसकी जांच वन दरोगा ब्रजेश शर्मा को सौंपी गई थी। शर्मा ने 5 अप्रैल को जांच के लिए वाहन स्वामी से सम्पर्क करने का प्रयास किया। इसके बाद जब वह जांच के लिए आईआईएम परिसर पहुंचे तो उक्त डम्पर गायब मिला। के गायब होने की ताजा जानकारी के बाद वन क्षेत्राधिकारी ललित कुमार आर्य के द्वारा कोतवाली में इस संबंध में तहरीर दी गई पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं (420/467/468/471 ) के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी रही है.पूछताछ करने पर कुंडेश्वरी चौकी से पता चला कि वन विभाग की तरफ से वन क्षेत्राधिकारी काशीपुर कार्यालय का आदेश दिखाकर डम्पर को वाहन स्वामी 24 मार्च को छुड़ा कर ले गया। जांच पड़ताल करने पर उक्त पत्र फर्जी पाया गया। पत्र में वन क्षेत्राधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर भी बनाए गए। आरोप है कि वाहन स्वामी ने धोखाधड़ी कर वाहन को अवमुक्त कराकर ले गया है। वन क्षेत्राधिकारी ने वाहन में लदे उप खनिज सहित वाहन को वन विभाग की सुपुर्दगी में देने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here