देहरादून द फोकस आई 4 अप्रैल । प्रदेश के सभी जनपदों मैं जिस प्रकार से अभियान चलाया जा रहा है के क्रम में हरिद्वार पुलिस के द्वारा द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना भगवानपुर क्षेत्र के अन्तर्गत सदिंग्ध स्थानो पर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था जिसके परिणाम स्वरुप आज 4 अप्रैल को पुलिस टीम को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम शाहपुर में इखलाख के घर में भारी मात्रा में अवैध स्मैक है मुखबिर ने बताया कि यदि पुलिस अभी के अभी तत्परता दिखाते हुए उसके मकान की तलाशी ले तो उसके मकान से बरामद हो सकती है जिस पर पुलिस टीम द्वारा प्राप्त सूचना में वैधानिक कार्यालय करते हुए अभियुक्त इखलाख पुत्र इकराम निवासी ग्राम शाहपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को उसके घर ग्राम शाहपुर भगवानपुर से 123.50 ग्राम अवैध स्मैक, डिजिटल तराजू व कुल 13,300 रूपये के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है जिसके आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 294/2022 धारा 8/21/27(A) NDPS.Act बनाम अखलाख पंजीकृत किया गया अभि0 को समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। पकड़े जाने पर अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो बताया कि साहब अलीम जो खुब्बनपुर भगवानपुर का रहने वाला है और जिसके छोटे भाई का नाम गफ्फारी है जो क्रबिस्तान शाहपुर के पास रहता है उनसे यह स्मैक खरीदी थी जिसको मैं छोटी-छोटी बिट बनाकर आस-पास के गांव में पीने वालों को बेचता था यह जो पैसे बरामद हुए है यह उसने स्मैक बेचकर कमायें है आज भी वह स्मैक बेचने की फिराक में था कि पुलिस ने पकड़ लिया। इखलाख पुत्र इकराम निवासी ग्राम शाहपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार सम्बन्धित अभियुक्त इखलाख से जो 50 ग्राम अवैध स्मैक , एक डिजिटल तराजू, 13,300/- रूपये नगदी प्राप्त हुई है उपरोक्त बरामदगी पर अभियुक्त पर मु0अ0सं0- 294/2022 धारा 8/21/27(A) NDPS.Act में मुकदमा पंजीकृत किया है अभि0 इखलाख का आपराधिक इतिहास रहा है जो कि मु0अ0सं0- 587/2022 धारा 8/21 NDPS.Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत हैं पुलिस टीम में पंकज गैरोला- क्षेत्राधिकारी मंगलौर, हरिद्वार पी0डी0 भट्ट (थानाध्यक्ष) थाना भगवानपुर, उ0नि0 अनिल बिष्ट थाना भगवानपुर,का0 955 सुधीर चौधरी,का0 326 आनन्द सिंह,का0 769 विनय थपलियाल, का0 चालक लाल सिंह ,म0का0 763 सीमा ने विशेष रूप से अपना बेह्तरीन योगदान दिया। उपरोक्त उपलब्धि पर हरिद्वार के पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त टीम को ढाई हजार रुपए नगद पारितोषिक देने की घोषणा की गई है।