देहरादून द फोकस आई 3 अप्रैल । आज रायवाला पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिसका नाम ललित मोहन बर्तावाल है वह कर्जे में रहने की वजह से परेशान चल रहा है और साथ ही साथ यह बताया गया कि वह किसी को बिना बताए कहीं बाहर चला गया है और संभवतः आत्महत्या कर सकता है मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल इसकी लोकेशन पुलिस स्तर पर पता लगाई गई जो कि विभिन्न स्थानों पर मिली. फिर नरेंद्र नगर मार्ग पर मिली। प्राप्त होने के बाद थानाध्यक्ष रानीपोखरी को सूचित किया गया तो उन्होंने भी तत्काल कार्रवाई करते हुए अपने दो चीता सिपाहियों को उक्त लोकेशन पर जाने के लिए निर्देश दिया। सभी के सामूहिक प्रयासों से उक्त लोकेशन पर पहुंच कर पुलिस ने पाया कि उक्त व्यक्ति ललित मोहन बर्तावाल एक पेड़ से फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या को प्रयासरत है तत्काल वहां से पुलिसकर्मियों ने उसे उतारा और सकुशल उसके परिवार को सुपुर्द कर दिया।
पुलिस के द्वारा किये गये बेहतर के कार्य के लिए देहरादून के पुलिस कप्तान/ उपमहानिरीक्षक के द्वारा रानीपोखरी पुलिस टीम को पुरस्कृत करने के लिए घोषणा की गई।रानीपोखरी में सभी जगह पुलिस की इस सफलता पर रानी पोखरी थानाध्यक्ष शिशुपाल सिंह राणा एवं उनकी अगुवाई में टीम में शामिल कॉन्स्टेबल धीरेंद्र यादव एवं कॉन्स्टेबल सुनील कुमार की काफी प्रशंसा की जा रही है एवं ललित मोहन बर्तावाल का पूरा परिवार संबंधित पुलिस टीम के प्रति आभार एवं धन्यवाद अर्पित कर रहा है।