क्रूड ऑयल को लेकर बड़ा फैसला

भारत में पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार आ रही तेजी लोगों की परेशानी का कारण बनी हुई है। ऐसे में फाइनेंसियल ईयर खत्म होने के बाद उम्मीद थी, कि 1 अप्रैल को एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दाम में उछाल देखने को मिलेगा। परंतु 1 अप्रैल को पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव ना होने पर लोगों ने राहत की सांस ली है। एक ऐसी खबर सामने आई है जिससे ये उम्मीद जताई जा रही है कि आगे आने वाले समय में पेट्रोल और डीजल के दाम को लेकर राहत की खबर सुनने को मिल सकती है।अमेरिका कि इस फैसले के बाद दुनिया भर में कच्चे तेल के दाम घट रहे हैं-कच्चे तेल के दाम में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए अमेरिका ने एक बड़ा फैसला लिया है जिससे आने वाले समय में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम से लोगों को राहत मिल सकती। दरअसल लगातार कच्चे तेल के दाम में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए अमेरिका ने इमरजेंसी रिजर्व से तेल रिलीज करने का फैसला लिया है। अमेरिका के इस फैसले के बाद से दुनिया भर में कच्चे तेल के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है।सामने आई खबर के मुताबिक अमेरिका ने प्रतिदिन 10 लाख बैरल कच्चे तेल को स्ट्रेटेजिक पेट्रोलियम रिजर्व से अगले 6 महीने तक लगातार रिलीज करने की घोषणा की है।अमेरिका के इस फैसले के बाद कच्चे तेलों के दाम में लगभग 2.13% गिरावट देखने को मिली है। इस गिरावट के साथ ही अब कच्चे तेल की कीमत 98.14 डॉलर प्रति बैरल हो गई है।रूस यूक्रेन वार की वजह से लगातार बढ़ रहे थे तेल के दाम-रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग की वजह से लगातार दुनिया भर में क्रूड ऑयल की कीमतों में काफी उछाल देखने को मिल रहा था। ऐसी आशंका जाहिर की जा रही थी कि आने वाले समय में स्थिति और भी अधिक गंभीर हो सकती है। भारत पर भी इस संकट का गहरा असर पड़ रहा था और लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा था। इसकी सबसे खास वजह यह है कि देश में 80% तेल की जरूरत आयात पर निर्भर करती है। अब देखने वाली बात यह होगी कि अमेरिका के इस फैसले से भारत पर इसका क्या असर पड़ता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here