काशीपुर। जसपुर खुर्द अंतर्गत पाकीजा कालौनी निवासी सीमा पुत्री रहीस अहमद ने आईटीआई थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी लगभग 15-16 वर्ष पूर्व शफीक अहमद पुत्र रईस अहमद निवासी लाईन नं.14 हल्द्वानी से मुस्लिम रिति रिवाज के अनुसार हुयी थी। शादी के बाद तीन बच्चे हुए। आरोप है कि शादी के बाद से ही शफीक दहेज की मांग करते हुए उसके साथ मारपीट करने लगा। उसने कई बार हल्द्वानी पुलिस सेे शिकायत की, परन्तु कुछ लोगों के समझाने बुझाने पर शिकायत वापस ले ली। इस बीच उसे पता चला कि शफीक ने किसी महिला से निकाह कर लिया है। आरोप है कि बीती 22 जनवरी की रात शफीक व उक्त महिला ने उसके साथ मारपीट की और शफीक ने तीन बार तलाक कहकर उसे घर से बाहर निकाल दिया। उधर, बुढ़िया फार्म निवासी सिमरनजीत कौर पुत्री स्व. लखविन्द्र सिंह ने थाना आईटीआई में तहरीर सौंपी, जिसमें बताया कि उसका विवाह 16 अप्रैल 2021 को गुरपिन्दर पुत्र जयमल निवासी ग्राम गिरधई के साथ हुआ था। विवाह के कुछ दिनों बाद ही पति व ससुरालीगण दहेज में 6 लाख रूपये नकद व एक कार की मांग करने लगे। उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। विरोध करने पर 05 नवम्बर 2021 को उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया।