अब पुलिस अधिकारी नहीं कर पाएंगे अधीनस्थ कर्मियों को बेइज्जत: आदेश जारी,,,

द फोकस आई 28 मार्च । उत्तराखंड पुलिस महकमे में उप निरीक्षक व निरीक्षक स्तर के अधिकारियों द्वारा पुलिसकर्मियों, वरिष्ठ आरक्षियो व आरक्षियों को अभद्र व्यवहार से संबोधित करने का मामला तूल पकड़ रहा है। उत्तराखंड पुलिस के एक आरक्षि द्वारा इस विषय मे बाकायदा पत्र लिख कर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया था। जिसके बाद अब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा जनपद के सभी अधिकारियों, खासतौर से उपनिरीक्षक व निरीक्षकों को इंगित करते हुए एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया गया। आदेश में एसएसपी ( वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक) नैनीताल द्वारा अधिकारियों को अपने से अधिक उम्र वाले अधीनस्थ कर्मियों के साथ साथ सभी सिपाहियों के प्रति अच्छा व सम्मानजनक व्यावहार करने को लेकर निर्देशित किया गया है। यही नहीं एसएसपी (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक) नैनीताल द्वारा सीओ स्तर के अधिकारियों को बाकायदा गोष्ठी आयोजित कर अधीनस्थ अधिकारियों के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here